'जैन समाज को सक्षम एवं जैन धर्म को संरक्षित करने का यह महाअभियान 'विश्व जैन समाज' के माध्यम से हम सबको मिलकर सफल बनाना है। सभी जैनोंको को विश्व जैन समाज से जोड़ना है।
विश्व जैन समाज का लक्ष्य स्वधर्मी जैन भाइयों एवं बहनों को संघटित, स्वस्थ, समर्थ, समृद्ध, संपन्न एवं स्वावलंबी बनाना है ।
विश्व जैन समाज का उद्देश्य जैन समाज का आर्थिक और सामाजिक विकास करना है, समाज के पिछड़े लोगों का उत्थान एवं उन्नति करना है, उनकी जीवन शैली को ऊपर उठाना, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और हर जैनी को अपने सपनों को साकार करने में योगदान देना है।
हम इस माध्यम से जैन साधर्मिक सेवा (JSS), जैन बिजनेस नेटवर्क (JBN),जैन साध विहार (JSV), जैन मैडिमोनी फोरम (JME), जैन जॉब पोर्टल (JJP), जैन ब्लड डोनर बैंक (JBD), जैन विज्ञान बैंक(JVM), जैन तीर्थ यात्रा (JTY), जैन टिफिन सर्विस (JTS), इ. उपक्रम चालु कर रहे है, जिस से साधर्मी भाई बहाने और हमारे सधुओंको इसका सही मायिने में लाभ मिल सके ।
आओ. इस सामाजिक और ऐतिहासिक काम के लिए हम सब एकजुट हो कर काम करे ।