Vishwa Jain Samaj Committee Nomination

जैन का साथ जैन का विकास
संघटित रहोगे तो विकसित रहोगे

विश्व जैन समाज (VJS) एक सामाजिक संस्था है जो सभी जैनियों के जीवन की गुणवता में सुधार लाने के लिए काम कर रहा है जिससे वे अपने सामाजिक और वित्तीय जीवन को मजबूत करने में अधिक प्रभावी हो सकें। इसी श्रृंखला में विश्व जैन समाज ने जैन समाज के लिए "चतुर्विद संघ और चार सम्प्रदाय, एक साथ एक मंच पर" इस धारना से विश्व के सभी जैन भाई बहने, साधू, मंदिर, देरासर, स्थानकोंका जनगणना का व्यापक महाअभियान चालू किया है। किसि भी समाज की प्रगति समाज के हर एक स्तर की लोगोंकी प्रगति में ही है, इसी भावनासे विश्व जैन समाज के माध्यम से संसार के सभी जैन भाई बहनोंको एक मंच पर एक साथ लाने का यह एक सामाजिक प्रयास है।

'जैन समाज को सक्षम एवं जैन धर्म को संरक्षित करने का यह महाअभियान 'विश्व जैन समाज' के माध्यम से हम सबको मिलकर सफल बनाना है। सभी जैनोंको को विश्व जैन समाज से जोड़ना है।

विश्व जैन समाज का लक्ष्य स्वधर्मी जैन भाइयों एवं बहनों को संघटित, स्वस्थ, समर्थ, समृद्ध, संपन्न एवं स्वावलंबी बनाना है ।

विश्व जैन समाज का उद्देश्य जैन समाज का आर्थिक और सामाजिक विकास करना है, समाज के पिछड़े लोगों का उत्थान एवं उन्नति करना है, उनकी जीवन शैली को ऊपर उठाना, उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और हर जैनी को अपने सपनों को साकार करने में योगदान देना है।

हम इस माध्यम से जैन साधर्मिक सेवा (JSS), जैन बिजनेस नेटवर्क (JBN),जैन साध विहार (JSV), जैन मैडिमोनी फोरम (JME), जैन जॉब पोर्टल (JJP), जैन ब्लड डोनर बैंक (JBD), जैन विज्ञान बैंक(JVM), जैन तीर्थ यात्रा (JTY), जैन टिफिन सर्विस (JTS), इ. उपक्रम चालु कर रहे है, जिस से साधर्मी भाई बहाने और हमारे सधुओंको इसका सही मायिने में लाभ मिल सके ।
आओ. इस सामाजिक और ऐतिहासिक काम के लिए हम सब एकजुट हो कर काम करे ।

*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*







Can't read the image? click here to refresh.